TVS Radeon 110 : अगर आप भी कम कीमत में ऐसी बाइक ढूंढ रहे है जिसका मिलेगी अधिक हो और सभी फीचेर्स मिलते से लेस हो। ऐसे में टीवीएस कंपनी की Radeon 110 बाइक बहुत सही साबित हो सकती है। यह भारतीय बाजार में उपलब्ध हीरो कंपनी की स्प्लेंडर बाइक को कड़ी टक्कर देने वाली है।

अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो हर महीने मात्र की EMI भरकर खरीद सकते है। आइये जानते है TVS Radeon 110 बाइक में मिलने वाले फीचर्स और कीमत के बारे में।
TVS Radeon 110 Design and Looks
वैसे तो टीवीएस कंपनी की बाइक्स में काफी शानदार डिज़ाइन देखने को मिलती है। इस कम्यूटर बाइक में भी आधुनिक डिज़ाइन और पारंपरिक भारतीय परिवेश दिया गया है। बाइक के आगे की तरफ आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स, क्रोम-फिनिश हेडलैंप और टैंक पैड दिया गया है। साथ ही में मस्क्युलर फ्यूल टैंक, साइड पैनल और रियर ग्रैब रेल दिए गए है। TVS Radeon में ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन और स्पोर्टी सिटिंग पॉज़िशन इसे यंग और वाइब्रेंट अपील देते हैं।
TVS Radeon 110 Engine And Performance
TVS Radeon में दिए जाने वाला इंजन काफी पावरफुल होने वाला है, यह 109.7 सीसी 4-स्ट्रोक ड्यूरालाइफ एयर-कूल्ड, Dura-Life इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो की 8.4 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन ETFi (Ecothrust Fuel Injection) तकनीक से लैस है, जिससे न केवल बेहतर माइलेज मिलता है, बल्कि स्मूथ पावर डिलीवरी भी होती है। Radeon बाइक का इंजन लम्बे सफर और और रोजाना के इस्तेमाल के लिए सबसे बेस्ट है, जिसमें टॉर्की रिस्पॉन्स और बेहतर पिकअप मिलता है। माइलेज के बारे में जाने तो यह 63 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।
हौंडा साइन 125 का प्राइस और दमदार फीचर्स, यहाँ देखें
TVS Radeon 110 Features
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह 2025 में मिलने वाली एक कम्यूटर बाइक है। जिसमे की काफी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिए गए है। जिसमे रियल टाइम माइलेज डिस्प्ले, लो फ्यूल इंडिकेशन, डीआरएल्स के साथ क्रोम बेज़ेल हेडलैंप, यूएसबी चार्जर, 18 इंच के बड़े व्हील्स, कैरियर के साथ पिलियन ग्रैब रेल शामिल है।
इसके अलावा आपकी सेफ्टी के लिए बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक ऑइल डैम्प शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलते हैं। राइडिंग के लिए इसमें प्रीमियम 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिस पर ट्यूबलैस टायर्स चढ़े हुए हैं। इसकी आरामदायक सीटिंग और लंबी सीट आपको सफर के दौरान कभी थकान महसूस नहीं होने देती है।
बजाज के इस बाइक में है शानदार माइलेज और दमदार फीचर्स, मात्र इतने रूपये में?
TVS Radeon 110 Price And EMI
TVS Radeon भारतीय बाजार में उपलब्ध कम कीमत में आने वाली अधिक माइलेज और लौ मैंटेनस वाली बाइक है। जिसे कंपनी ने तीन वेरिएंट बेस एडिशन, ड्यूल टोन एडिशन ड्रम और ड्यूल टोन एडिशन डिस्क में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 60,925 रुपये से शुरू होती है और 78,834 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है, जो इसके वेरिएंट्स और फीचर्स पर निर्भर करती है।
अगर आप इसे फाइनेंस की मदद से खरीदना चाहते है तो ₹7,000 का डाउनपेमेंट देना होगा। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर के हिसाब से तीन साल के लिए लोन देती है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 1,869 रूपए की ईएमआई चुकानी होगी।