PM Kisan Yojana Beneficiary List: केवल इन किसानों को मिलेंगे 19वीं किस्त के 2000 रूपये, ऐसे चेक करे अपना नाम

PM Kisan Yojana Beneficiary List 2025: पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत सभी लाभार्थी किसानों को अब तक 18 किस्तों का लाभ मिल चुका है। समय-समय पर केंद्र सरकार इस योजना की लाभार्थी सूची में बदलाव कर रही है ताकि अपात्र किसानों को इस योजना से हटाया जा सके। इसलिए किसानों को भी समय-समय पर पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची चेक कर लेना चाहिए ताकि यह संतुष्टि रहे कि किसान इस योजना के लाभार्थी बने हुए हैं।

PM Kisan Yojana Beneficiary List

वहीं PM Kisan Yojana 19th Installment Date भी नजदीक आ रही है, ऐसे में एक बार फिर से पीएम किसान योजना लाभार्थी लिस्ट चेक करने का समय आ गया है क्योंकि इस लिस्ट में जिन किसानों का नाम शामिल होगा, उन्हें ही आगे इस योजना का लाभ मिलेगा। यहां हम पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची कैसे चेक करें, आवेदन की स्थिति कैसे देखें? आवेदन की पात्रता और योजना से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां आपको देने वाले है, अतः आपसे अनुरोध है कि आप इस लेख में अंत तक बने रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

पीएम किसान योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के सीमांत और लघु किसानों के हित में शुरू की गई ऐसी योजना है जिसमें केंद्र सरकार किसानों को 6000 रुपए सालाना आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इसकी शुरुआत साल 2019 में हुई थी। बताते चलें कि ये 6000 रुपए किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से डाले जाते हैं।

सालाना 2000 रुपए की तीन किस्तों में यह सहायता राशि किसानों को दी जाती है यानि प्रत्येक किस्त हर 4 माह के अंतराल में हस्तांतरित की जाती है। इस राशि का उपयोग किसान अपनी व्यक्तिगत या कृषि संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। यह योजना किसानों के आर्थिक विकास का लक्ष्य रखती है और उम्मीद करती है कि इससे किसानों को कृषि क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलेगा।

पीएम किसान योजना बेनिफिशरी लिस्ट क्या है?

पीएम किसान योजना के तहत वर्तमान में 9.4 करोड़ से अधिक किसान पंजीकृत है। पीएम किसान योजना बेनिफिशरी लिस्ट में इन्हीं किसानों के नाम दर्ज हैं जिन्हें इस योजना का लाभ लेने के योग्य पाया गया है। इस सूची में यदि आपका नाम दर्ज है तो इसका अर्थ है कि आपका योजना के तहत आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है और आपको पीएम किसान योजना का लाभ मिलेगा। हालाकि समय-समय पर आपको PM Kisan Beneficiary List करना चाहिए क्योंकि सरकार अपात्र किसानों को इस सूची से हटाती रहती है।

वहीं हाल ही में किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पीएम किसान ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया है। जिसके बाद भी कई किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई, इसलिए इन किसानों के नाम लाभार्थी सूची से काट किए गए हैं। ऐसे में सभी किसानों को सुझाव दिया जाता है कि आप भी इस लिस्ट में अपने नाम की जांच कर लें क्योंकि हो सकता है कि आपका नाम भी सूची से हटा दिया गया हो।

पीएम किसान योजना में आवेदन कैसे करें, यहां जाने पूरी जानकारी

पीएम किसान योजना 19वीं किस्त कब आएगी?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18 किस्तें किसानों को मिल चुकी है। 5 अक्टूबर 2024 को योजना की 18वीं किस्त किसानों को दी गई थी और जैसा कि हमने बताया कि हर चार माह के अंतराल में इस योजना की सहायता राशि का अंतरण किया जाता है, इसके मुताबिक 19वीं क़िस्त फरवरी 2025 में जारी होने की पूरी उम्मीद है लेकिन इसका लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके नाम लाभार्थी सूची में सूचीबद्ध होंगे। फिलहाल 19वीं किस्त जारी करने की ऑफिशियल तिथि की घोषणा नहीं की गई है। इससे संबंधित जानकारी सार्वजनिक किए जाने पर आपको हम अपने लेख के माध्यम से सूचित कर देंगे।

सरकार खेतो मे सोलर पंप हेतु दे रही है 90% तक सब्सिडी, जाने आवेदन की प्रक्रिया

PM Kisan Yojana Beneficiary List 2025 कैसे देखें?

  • सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब मुख्य पृष्ठ में मौजूदा “Farmers Corner” अनुभाग में जाएं और “Beneficiary List” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब एक पेज खुलकर आएगा, यहां राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक, ग्राम पंचायत आदि विवरण दर्ज करें।
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद “Get Report” के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आप अपने क्षेत्र के लाभार्थियों की सूची देख सकते हैं।

PM Kisan Beneficiary List में शामिल होने के लिए पात्रता

  • इस योजना की पात्रता सूची में केवल लघु और सीमांत किसानों के नाम दर्ज होंगे।
  • योजना का लाभ ऐसे किसानों को मिलेगा जिनके पास कृषि योग्य भूमि होगी।
  • इसके लिए किसान के पास कृषि भूमि संबधित दस्तावेज जैसे खसरा / खतौनी होनी चाहिए।
  • किसान के पास कृषि उपकरण के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होने चाहिए।
  • किसान की मासिक आय 10 हजार से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक किसान के परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • किसानों को पीएम किसान योजना ई-केवाईसी करवानी होगी।
  • आवेदक किसान के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon