Low Cibil Score Loan Apps: हम जब भी लोन लेने जाते है तो वहां सबसे पहले हमारे सिबील स्कोर की जांच की जाती है और यदि जांच मे हमारा सिबिल स्कोर कम हुआ तो हमारा लोन रिजेक्ट कर दिया जाता है जिससे हमे कई सारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है, लेकिन यदि आप कम सिबिल स्कोर पर आसानी से लोन लेना चाहते है तो आपको ‘Low Cibil Score Loan Apps’ के बारे मे जानकरी होनी चाहिए, क्योंकि इन एप्स से आप बड़ी ही आसानी से अपनी कम सिबिल पर भी लोन ले सकते है।
इसलिए आज के इस आर्टिकल मे हम आपको कुछ ऐसी लोन एप्स के बारे मे बताने वाले है जो कम सिबिल स्कोर पर भी लोन देने को तैयार है, और इस लोन को लेने के लिए आपको क्या करना होगा, जरूरी दस्तावेज़ क्या लगेंगे और लोन लेने का पूरा प्रोसेस क्या होगा इन सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल मे मिलने वाली है।
Low Cibil Score Loan Apps का विवरण
यदि आपको भविष्य मे अचानक से पैसो की जरूरत हो और आप अपने लो सिबिल स्कोर होने से परेशान हो और आप लोन लेना चाहते है लेकिन आपको लोन नही मिल रहा तो इस स्थिति मे आप ‘Low Cibil Score Loan Apps’ से बड़ी ही आसानी से लोन ले सकते है।
इस पर्सनल लोन एप्प की मदद से आप 10,000 रुपए से 3 लाख रुपए का पर्सनल लोन ले सकते है, जिसके भुगतान के लिए आपको 24 महीने से ज्यादा तक का समय दिया जाता है, इन एप्प्स से लोन लेने के लिए आपको KYC करना होगा, और बिन किसी क्रेडिट हिस्ट्री के आपको इन एप्प्स से लोन मिल जाएगा।
कम सिबिल स्कोर पर आप इन एप्स का इस्तेमाल करके लोन ले सकते है –
1. ब्रांच लोन एप्प – 50,000 रुपए तक के लोन के लिए
2. स्मार्टकोइन लोन एप्प – 1 लाख रुपए तक के लोन के लिए
3. क्रेडिटबी – 3 लाख रुपए तक के लोन के लिए
इन एप्स के अलावा यदि आपका सिबिल स्कोर कुछ ज्यादा ही कम है, तो आप इन एप्प्स से 50,000 रुपए तक का लोन ले सकते है –
1. रेपिडपैसा लोन एप्प – 10,000 रुपए तक के लोन के लिए
2. रेपिडरूपी लोन एप्प – 20,000 रुपए तक के लोन के लिए
3. कैशबीन लोन एप्प – 50,000 रुपए तक के लोन के लिए
स्वरोजगार के लिए सरकार दे रही है 10 लाख तक का लोन, जाने आवेदन पूरी प्रक्रिया
Low Cibil Score Loan Apps से लोन पर कितने ब्याज का भुगतान करना होगा
जैसा की आपको पता ही है की लो सिबिल स्कोर वालों को आसानी से बैंको से लोन नही मिलता है, इसलिए उन्हे फिर किसी और तरीको से लोन लेना पड़ता है और इस स्थिति मे उन्हे ‘Low Cibil Score Loan Apps’ लोन देती है, लेकिन वो बाद मे उनसे थोड़ा ज्यादा ब्याज का भुगतान करती है, जो की कुछ इस प्रकार है –
1. ब्याज – लोन एप्प्स मे ब्याज की शुरुवात 20% से होगी जो की सालाना 36% तक भी हो सकता है।
2. प्रोसेसिंग फीस – 5% तक की प्रोसेसिंग फीस भी हो सकती है।
3. पेनल्टी – लोन की EMI का देर से भुगतान करने पर आपको पेनल्टी भी देनी पद सकती है।
4. GST – यहां सभी लगने वाले शुल्को पर आपको 18% GST का शुल्क भी देना होगा।
Low Cibil Score Loan Apps से लोन लेने के लिए जरूरी योग्यताएं
1. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष तक होनी चाहिए।
2. लोन लेने वाला आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
3. लोन लेने वाले के पास उसकी मंथली इनकम का जरिया होना चाहिए।
4. आवेदक के पास स्मार्टफोन होना चाहिए, क्योंकि यह लोन एप्स के जरिये मिलेगा।
5. आवेदक के गाँव या शहर मे ‘Low Cibil Score Loan App’ की सेवा होनी चाहिए।
Low Cibil Score Loan Apps से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. मोबाइल नंबर जो की आधार कार्ड से लिंक हो
4. आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए।
Low Cibil Score Loan Apps से लोन कैसे ले?
यदि आपका भी सिबिल स्कोर लो है, और आप अब लोन एप्स से लोन लेना चाहते है तो आपको इन चरणों का पालन करना होगा तभी आप लोन एप्स से लोन ले पाएंगे –
1. सबसे पहले अपनी स्थिति अनुसार लो सिबिल लोन एप्प को अपने फोन मे इस्टॉल करे।
2. इनस्टॉल करने के बाद एप्प को ओपन करें।
3. अब आपको अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना है।
4. अकाउंट बनाने के बाद आपको KYC करना होगा जिसके लिए आपको अपने दस्तावेज़, अपने बारे मे जानकारी और सेविंग अकाउंट डिटेल्स देनी होगी।
5. इसके बाद आप योग्य हुए तो आपको यहां पर्सनल लोन एप्प का ऑप्शन मिल जाएगा।
6. इसके बाद आपको अपने आधार ओटीपी का इस्तेमाल करना होगा।
7. अब आपका लोन अप्रूवल के बाद सीधे आपके बैंक खाते मे आ जाएगा।
नोट – शुरुवाती लोन बहुत कम होता है, तो ज्यादा से ज्यादा लोन के लिए एक साथ सभी ‘Low Cibil Score Loan Apps’ का इस्तेमाल ना करें तो ही बेहतर है, क्योंकि इन एप्स मे ब्याज की दर बहुत अधिक है जिसके कारण भुगतान न करने की वजह से आपको रोजाना एक ही दिन मे 20 से भी ज्यादा रिकवरी कॉल आ सकते है।