PM Vishwakarma Yojana Status: पीएम विश्वकर्मा योजना का स्टेटस कैसे चेक करे, देखें पूरा प्रोसेस

PM Vishwakarma Yojana Status: हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत अपने हाथों और औजारों के माध्यम से कार्य करने वाले शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक रूप से संबल बनाने के लिए उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण, 15000 रुपए का ई-वाउचर, कम ब्याज दर पर लोन और योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान करने की योजना बनाई गई है। बता दें कि इस योजना के तहत पांच वर्षों की अवधि के लिए 13,000 करोड़ रुपये का वित्तीय व्यय भार उठाया जाएगा ताकि कारीगरों व शिल्पकारों के पारंपरिक कौशल को मजबूती प्रदान किया जा सके।

PM Vishwakarma Yojana Status

यदि आपने पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत आवेदन किया है और अभी तक आवेदन की स्थिति की जांच नहीं की है तो आपको अपने आवेदन की स्थिति चेक कर लेनी चाहिए, इससे आपको पुष्टि हो जाएगी कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं। आज के इस लेख में हम आपको PM Vishwakarma Yojana Status चेक कैसे करे व योजना के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। इसलिए आप इस लेख में अंत तक बने रहें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है?

साल 2023 में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत कारीगरों और शिल्पकारों के जीवन स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से सरकार ने लाभार्थियों को कई प्रकार के लाभ देने का प्रावधान निकाला है। जानकारी के लिए बता दें कि योग्य लाभुकों को इस योजना के अन्तर्गत पीएम विश्वकर्मा कार्ड और आईडी प्रदान की जाएगी जिससे वे नया व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत 1 लाख अग्रिम भुगतान के रूप में और 2 लाख दूसरी किस्त के रूप में 5% की ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

साथ ही योजना के तहत टूल किट पर प्रोत्साहन, डिजिटल लेन देन पर प्रोत्साहन के साथ-साथ विपणन सहायता जैसे कई लाभ कारीगरों और शिल्पकारों को दिए जाएंगे। पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण और इस प्रशिक्षण के दौरान ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से सहायता राशि मिलेगी, इसके अलावा लाभार्थियों को विशेष उपकरण खरीदने हेतु टूल किट ई-वाउचर के तहत ₹15000 की सहायता राशि अतिरिक्त दी जाएगी। इसका लाभ केवल उन कारीगरों को मिलेगा जिनके आवेदन इस योजना के लिए स्वीकृत किए जाएंगे।

PM Vishwakarma Yojana Status

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। बता दें की जिन कारीगरों व शिल्पकारों ने आवेदन कर लिया है, वे आवेदन की स्थिति की जांच भी ऑनलाइन कर सकते हैं। पीएम विश्वकर्मा  योजना स्टेटस चेक करके आप सत्यापित कर सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या रद्द कर दिया गया है। अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो आप पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदन की स्थिति जरूर चेक कर लें।

राशन कार्ड की नई लिस्ट हो गई जारी, जल्दी चेक करे लिस्ट में अपना नाम

PM Vishwakarma Yojana का लाभ किसे मिलेगा?

विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली 140 से अधिक जातियों के कारीगरों व शिल्पकारों को 18 पारंपरिक क्षेत्रों में व्यवसाय शुरू करने हेतु योजना का लाभ मिलेगा –

  • लुहार
  • सुनार
  • मोची
  • नाई
  • धोबी
  • डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
  • पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार
  • कारपेंटर
  • मालाकार
  • अस्त्र बनाने वाले
  • ताला बनाने वाले
  • मछली का जाला बनाने वाले
  • नाव बनाने वाले
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • दरजी
  • राज मिस्त्री आदि।

PM Vishwakarma Yojana 2025 के लिए पात्रता

  • इसके लिए आवेदक के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
  • कुशल कारीगर या शिल्पकार तथा विश्वकर्मा समुदाय से आने वाले विभिन्न कलाकार जो हाथ का काम जानते हैं, उन्हें इस स्कीम का लाभ मिलेगा।
  • 18 पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारों को यह लाभ देय होगा।
  • इसके लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ परिवार के एक ही सदस्य तक सीमित हो सकता है।
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले कलाकारों को रोजगार शुरू करने के लिए यह लाभ दिया जाएगा।

स्टेट बैंक किसानो को पशुपालन के लिए दे रहा 10 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन !

PM Vishwakarma Yojana Status चेक कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको PM Vishwakarma Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुलकर आएगा, इसमें दिए गए “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको “बेनिफिशियरी लॉगिन” पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • सामने एक पेज खुलकर आएगा, इसमें अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • इतना करने के बाद आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे, फिर “प्रोफाइल” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने आवेदन की स्थिति ओपन हो जाएगी, यहां आप देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आपका आवेदन स्वीकृत हुआ या नहीं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon