Skill India Digital Free Certificate 2025: स्किल इंडिया प्रोग्राम से सीखें कौशल एवं पाएं रोजगार !

Skill India Digital Free Certificate: अधिकतर युवा आज के समय मे बेरोजगारी का सामना कर रहे है। इस बेरोजगारी से राहत प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं भी चलाई जा रही है। तो यदि आप भी एक बेरोजगार युवा है और अभी तक नौकरी की तलाश मे इधर-उधर भटक रहे है तो आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे मे बताने वाले है जिसके तहत आप कई तरह की स्किल्स सिखकर अपने आप को सक्षम बना सकते है। 

सरकार ने ‘Skill India Digital Free Certificate’ के नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया है जो खासतौर पर देश के युवाओ के लिए ही है। इस प्रोग्राम के तहत न सिर्फ कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाती है बल्कि ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है, जिससे युवाओ को नौकरी पाने मे सहायता मिलेगी। इस सर्टिफिकेट की मदद से वह युवा पूरे भारत मे कई भी नौकरी पा सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको ‘Skill India Digital Free Certificate’ के बारे मे सब कुछ बताने वाले है की आप किस तरह इसका लाभ ले सकते है और नौकरी हासिल कर सकते है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Skill India Portal क्या है?

भारत सरकार द्वारा ‘Skill India Portal’ शुरू किया गया है ताकि देश के युवाओ को कौशल प्रशिक्षण दिया जा सके। इस पोर्टल के माध्यम से युवा नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा चलाए गए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमो मे भाग ले सकते है। इस पोर्टल पर प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षकों से जुड़ी सारी जानकरी, जिसमे 558 प्रशिक्षण साझेदार और 10,373 प्रशिक्षण केन्द्रो की सूची शामिल है। इस पोर्टल के जरिये अब तक लगभग 21 लाख युवाओ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और उनमे से करीब 2 लाख युवाओ को नौकरी भी मिल गई है।  

Skill India Digital Free Certificate Overview 

विभागराष्ट्रीय कौशल विकास निगम
आर्टिकलSkill India Digital Free Certificate
किसके द्वारा शुरू किया गया केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के बेरोजगार युवा छात्र
सत्र2023-24
कोर्स सीखने की सुविधाऑनलाइन

Skill India Digital Free Certificate का उद्देश्य?

स्किल इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट कोर्स के कई उद्देश्य है, जैसे:- 

1. युवाओ को कौशल प्रदान करना 

2. युवाओ को रोजगार मे सहायता करना 

3. युवाओ को घर बैठे बिना किसी शुल्क के डिजिटल कोर्स का लाभ देना। 

3. आर्थिक रूप से कमजोर युवाओ की मदद करना 

4. आर्थिक बाधाओ को दूर करना 

Skill India Digital Free Certificate के लाभ 

स्किल इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट के कई लाभ है, जैसे:- 

1. स्किल इंडिया पोर्टल की मदद से युवाओ को तकनीकी कौशल प्रदान किया जाएगा जिससे उन्हे रोजगार प्राप्त करने मे सहायता मिलेगी। 

2. इससे बेरोजगारी दर मे कमी आएगी। 

3. देश के युवा सक्षम होंगे। 

4. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 

5. युवाओ को रोजगार प्राप्त होगा तो वह आत्मनिर्भर बनेंगे। 

Skill India Portal पर कौन-कौनसे कोर्स उपलब्ध है?

स्किल इंडिया पोर्टल पर युवाओ के लिए कई तरह के कोर्स को सीखने के ऑप्शन है, जैसे:- 

शिल्प और हस्तशिल्प: जैसे बुनाई, कढ़ाई, और अन्य पारंपरिक कला।

सूचना प्रौद्योगिकी: जैसे वेब विकास, ग्राफिक डिज़ाइन, और डेटा एनालिसिस।

बिजनेस स्किल्स: उद्यमिता, प्रबंधन, और विपणन कौशल।

हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म: जैसे होटल प्रबंधन और पर्यटन सेवाएँ।

स्वास्थ्य और कल्याण: जैसे नर्सिंग, योग, और फिटनेस ट्रेनिंग।

इंजीनियरिंग और तकनीकी कौशल: जैसे वेल्डिंग, मशीन ऑपरेशन, और इलेक्ट्रिकल वर्क।

PM Svanidhi Yojana

Skill India Digital Free Certificate के लिए पात्रता शर्ते 

स्किल इंडिया पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तो को पूरा करना होगा, जैसे:- 

1. आवेदक की आयु 14 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

2. आवेदक भारतीय होना चाहिए। 

3. कुछ कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हो सकती है, लेकिन कई कोर्स बिना शैक्षणिक योग्यता के भी उपलब्ध है। 

Skill India Digital Free Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

स्किल इंडिया डिजिटल सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कुछ इस प्रकार है:- 

1. आधार कार्ड 

2. निवास प्रमाण पत्र 

3. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 

4. आय प्रमाण पत्र 

5. जन्म प्रमाण पत्र 

6. पासपोर्ट साइज़ फोटो 

7. मोबाइल नंबर 

8. ईमेल आईडी 

Skill India Digital Free Certificate मे रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया?

1. सबसे पहले आपको ‘Skill India Portal’ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 

2. फिर आपको ‘Skill Course’ का ऑप्शन ढूँढना है और उस पर क्लिक करना है। 

3. इसके बाद आपको कई प्रकार के कोर्स दिखाई देंगे, जिनमे आपको अपने मन पसंद कोर्स का चयन करना है। 

4. इसके बाद आपको एक नए पेज़ पर भेज दिया जाएगा जिसमे इसका फॉर्म खुल जाएगा। 

5. अब आपको उस फॉर्म को भरना है और उसमे सभी दस्तावेजो को अपलोड करना है। 

6. फिर अंत मे आपको कैप्चा कोड भरकर फॉर्म को सबमिट कर देना है। 

FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

Q1. प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करना है?

Answer – प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से डिजिटल प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Q2. क्या मे एक से अधिक कोर्स के लिए पंजीकरण कर सकता हूँ?

Answer – हाँ, आप कई कोर्स के लिए एक साथ पंजीकरण कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon