New Toyota Innova Crysta : भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों बड़ी कार खरीदने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप भी नई एमपीवी कार खरीदना चाहते है तो टोयोटा कंपनी की Innova Crysta को खरीद सकते है। हाल ही में कंपनी ने अपनी मशहूर एमपीवी Innova Crysta के नए अपडेटेट मॉडल को एक बार फिर से लॉन्च किया है।

शानदार डिज़ाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आने वाली इस एमपीवी को कुल चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें जी, जीएक्स, वीएक्स और टॉप वेरिएंट के तौर पर जेडएक्स ट्रिम शामिल है। साथ ही, New Toyota Innova Crysta में दमदार डीज़ल इंजन के साथ छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जो हाई फ्यूल इफिशियंसी और स्मूद ड्राइविंग देता है। आइये इसके फीचर्स और कीमत से जुडी जानकारी देखते है।
New Toyota Innova Crysta Design and Looks
डिज़ाइन की बात करे तो Toyota Innova Crysta कार में नए डिजाइन का ग्रिल दिया गया है जो कि पहले से बड़ा है और MPV को लार्ज लुक प्रदान करता है। इसके अलावा फॉग लैंप एरिया और लोअर इंटेक भी पहले से कुछ अलग है। स्पोर्टी लुक वाले फॉग लैंप को L-शेप क्रोम जैसा बनाया गया है। इस कार का एक्सटीरियर काफी हद तक पिछले मॉडल जैसा ही है। पीछे की तरफ स्टाइलिश टेललाइट्स और क्रोम डिटेलिंग इसे और अधिक एलिगेंट बनाते हैं। कुल मिलाकर, नई इनोवा क्रिस्टा का डिज़ाइन दमदार, क्लासी और फैमिली एसयूवी के लिए बेस्ट है।
New Toyota Innova Crysta Engine And Performance
टोयोटा कंपनी की और से एक पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 150PS की पावर और 343 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है, जो स्मूद ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित करता है। नए वेरिएंट में इंजन को BS6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया गया है, जिससे पर्यावरण पर भी कम प्रभाव पड़ता है। माइलेज के बारे में जाने तो यह MPV कार लगभग 14kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
नई मारुती बोलेनो की कीमत और फीचर्स यहाँ देखें
New Toyota Innova Crysta Specification
इस 7 सीटर या 8 सीटर एमपीवी कार में पहले के मुकाबले काफी एडवांस फीचर्स मिलते है। जिसमे सबसे पहले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा और सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट दी गई है। वहीं, लोअर वेरिएंट्स जी और जीएक्स में हैलोजन हेडलैंप्स, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, तीन एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
New Toyota Innova Crysta 220 Price
टोयोटा कंपनी की कारों को सभी लोग बहुत पसंद करते है इसी तरह Innova Crysta भी बहुत पॉपुलर हो रही है। हाल ही में इसका अपडेटेड मॉडल GX+ मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस कार की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 26.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। अगर आपका इना बजट नहीं है तो इसे फाइनेंस की मदद से भी खरीद सकते है।