PM Awas Beneficiary List 2025: आज के समय में हर किसी का सपना होता है कि उसका भी खुद का एक घर हो। लोगो के इसी सपने को पूरा करने के लिए मोदी सरकार ने एक खास योजना शुरू की है जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत सरकार कच्चे मकान और झोपड़ियों में रहने वाले लोगो को खुद का पक्का मकान बनाने के लिए 2.50 लाख रूपए की सब्सिडी देती है।

पीएम आवास योजना के तहत आप ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ ले सकते है। यह योजना देशभर के उन परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG), और मध्यम आय वर्ग (MIG) में आते हैं। कुछ दिनों पहले ही सरकार ने लाभार्थी नागरिको की सूची जारी की है। आगे हम आपको बतायंगे की पीएम आवास योजना लाभार्थी सूची में आप अपना नाम कैसे देख सकते है।
जाने क्या है पीएम आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसे 2015 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य देश में सभी को सस्ती और पक्की छत उपलब्ध कराना है। इस योजना को दो हिस्सों में विभाजित किया गया है। जिसमे पीएम ग्रामीण आवास योजना और पीएम शहरी आवास योजना शामिल है। इस बार केंद्र सरकार उन लोगो को लाभ देने वाली है जो कच्चे मकानों में रहते हैं या झोपड़ियों में निवास कर रहे हैं।
PM Awas Beneficiary List 2025
सरकार की और से चलाई जा रही आवास योजना के तहत हाल ही में एक सूची जारी की गयी है। नई सूची देखने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आवेदक को प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर ‘Awassoft’ के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। इस पेज पर मांगी जाने वाली सभी जानकारी भरे।
- इसके बाद ‘MIS रिपोर्ट’ पर क्लिक करें और क्षेत्र की जानकारी भरें।
- फिर Search पर क्लिक करते ही आवास योजना की सूची आपके सामने खुल जाएगी।
- इस तरह आप आसानी से लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते है।
राशन कार्ड ई-केवाईसी स्टेटस कैसे चेक करे, देखें पूरा प्रोसेस
इन पात्र नागरिको को मिलेगा लाभ
सरकार की और से सभी योजनाओ का लाभ देने के लिए पात्रता जारी की जाती है इसी तरह पीएम आवास योजना के लिए सरकार के कुछ जरूरी योग्यता तय की है। सबसे पहले आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए। आवेदक के पास पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए। पीएम फ्री हाउसिंग स्कीम के तहत अगर आप सब्सिडी पाना चाहते है तो परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपए से कम होनी चाहिए। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को इसका लाभ दिया जाएगा। जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, वे नागरिक इसके लिए आवेदन कर सकते है।
सरकार 50 लाख लोन में से 35% माफ़ करेगी, यहां से करे ऑनलाइन आवेदन
Pradhan Mantri Awas Yojana Benefits
- आवास योजना के तहत नागरिको को पक्का मकान बनाने के लिए ₹1,20,000 से ₹2,50,000 तक की सब्सिडी दी जाती है।
- सरकार की और से दी जाने वाली यह लाखों की सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाती है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो कमरे बनाने के लिए सब्सिडी दी जाती है।
- किसी भी नागरिक को इसका लाभ मिलता है तो उसके पास पहले से कोई मकान नहीं होना चाहिए।
- सरकार की तरफ से मिलने वाली राशि किस्तों के रूप में मिलती है।