PM Kisan Yojana 19th Installment Date : केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर किसानो को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानो को 6,000 रूपए की आर्थिक सहायता देती है। यह राशि किसानो को हर तीन महीने में 2,000 रूपए की किस्तों के रूप में दिए जाते है। अभी तक सरकार किसानो के खाते में 18 किस्ते जारी कर चुकी है।

अब किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त यानि की 19वी क़िस्त का इंतजार है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 19वीं किस्त (PM Kisan 19th Installment) जल्द ही जारी होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के दौरे पर होंगे और वहीं से पीएम किसान की 19वीं किस्त डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए किसानों के खाते में भेजेंगे।
पीएम किसान योजना क्या है?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसे 1 फरवरी 2019 को शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। अगर आप भी केंद्र सरकार की और से चलाई जा रही इस स्कीम का लाभ लेना चाहते है तो अपने आधार कार्ड और बैंक खाते को योजना से लिंक करना आवश्यक है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानो को साहूकारों के अधिक ब्याज वाले ऋण से बचाना है।
PM Kisan Yojana 19th Installment Date
ऐसा जरूरी नहीं है कि जिन भी किसानो ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है उन सभी को अगली क़िस्त मिलने वाली है। सरकार की और से सख्त निर्देश जारी किये गए है कि 19वी क़िस्त का लाभ केवल उन किसानो को दिया जाएगा जिन्होंने अपने खाते की ई-केवाईसी (e-KYC) करवाई है। अगर आप अगली क़िस्त पाना चाहते है तो ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है। ई-केवाईसी को सरकार ने इसलिए जरूरी किया है ताकि किसान योजना का पैसा सही लाभार्थियों तक पहुंचे।
पीएम किसान योजना हेतु कैसे करें आवेदन, यहां जाने पूरी जानकारी !
किसान ऐसे चेक करे Beneficiary Status
अगर आप 19वी क़िस्त का लाभ लेना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए आपका नाम सूची में आया है या नहीं। लाभार्थी सूची की जांच करने के लिए किसान इन बिन्दुओ का पालन करे।
- आपको सबसे पहले किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर Farmers Corner सेक्शन के Beneficiary Status पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा। इस पेज पर किसान अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर एंटर करे।
- इस तरह आप अपनी पेमेंट हिस्ट्री और एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं।
पीएम आवास योजना लाभार्थी लिस्ट जारी, यहाँ से चेक करे अपना नाम
पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
देश में रहने वाले समस्त गरीब और छोटे किसानो को आर्थिक सहायता देने के लिए मोदी सरकार ने इस खास स्कीम की शुरुआत की है। अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते है तो ऑनलाइन की मदद से इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसान को सबसे पहले ऑफिशियल पीएम-किसान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर करें। इसके अलावा अगर आपके नजदीक कोई कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) है तो वह पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।